Posts

Showing posts with the label Shree Shyam Baba Superhit Bhajan "Main Nirdhan Tu Seth Sanwra" Jugni Series Bhajan

Main Nirdhan Tu Seth Sanwara LYRICS In Hindi

Image
मैं निर्धन तूं सेठ सांवरा के फायदा इसी यारी का बता कद ताला खोल गो, बाबा बंद किस्मत म्हारी का तेरे ते ना मांगूगा तो और बता कित्त जाऊँ मैं चेतक का के करना ओडी रैड फरारी चाहूँ मैं मैं पैदल खुद मजा लेवे सै लीले की असवारी का बता कद ताला खोलेगा .. इतना दे – दे साँवरिया हो घर में सारी मौज मेरे मैं भी जिद्द का पक्का सूं ना मांगण आऊँ रोज तेरे सारी दुनिया में सै चर्चा तेरी लखदात्तारी का बता कद ताला खोलेगा .. मांग – मांग के थक गया सूं इब शर्म घणी मनै आवे सै के मजबूरी मनै देन में इतनी देर लगावे सै भग्त तेरा भी बाट देख रहया कदका अपनी बारी का बता कद ताला खोलेगा .. आज पड़या सै पाला सुनले मांनू मैं भी हार नहीं या फिर कह दे साँवरिया तनै " भीमसैन " ते प्यार नहीं मैं तेरा तू मेरा सै के लेना दुनियादारी का बता कद ताला खोलेगा || Song : Main Nirdhan Tu Seth Sanwara Singer : Parvinder Palak Lyrics : Bhim Sain Music : Devender Dev Label : Jugni Series